
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
काफी इंतजार के बाद एक बार फिर से ग्वालियर शहर में लाइट, कैमरा, एक्शन….की गूंज सुनाई देने वाली है। अपहरण, राजनीति और मृत्युदंड के अलावा आश्रम वेब सीरीज से अलग-अलग विषयों को दर्शकों के सामने लाने वाले निर्माता प्रकाश झा अपनी नई मूवी की जनादेश की शूटिंग ग्वालियर में 16 अगस्त से प्रारंभ करेंगे। ये शूटिंग शहर की अलग-अलग जगहों पर 3 सितंबर तक की जानी है। खास बात यह है कि पहले की तरह इस बार भी मूवी में करीब 200 स्थानीय कलाकारों को एक्टिंग का हुनर दिखाने का मौका मिलने वाला है।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
इसके लिए इन सभी कलाकारों के पहले ही ऑडिशन लिए जा चुके हैं। बताया जाता है कि प्रकाश झा की इस मूवी में राजनीति बेस्ड नहीं होगी, बल्कि इसमें लोकतंत्र के बारे में बताया जाएगा। जनादेश का करीब 60 फीसदी हिस्सा ग्वालियर में शूट होगा, बाकी शूटिंग झांसी में भी की जाएगी। फिल्म की अभिनेत्री जान्हवी कपूर बताई गईं हैं, जबकि मुख्य अभिनेता की भूमिका में नवोदित कलाकार नजर आएंगे। लोकल को-ऑर्डिनेटर अनूप अवस्थी ने बताया कि इस मूवी के लिए करीब 6 महीने तक रैकी की गई थी। फिल्म में 15 से लेकर 60 वर्ष तक के कलाकारों को शामिल किया जाएगा। लोकल लाइन प्रोड्यूसर लालू राजावत के मुताबिक ग्वालियर में अब शूटिंग का माहौल फिर से बनने लगा है। बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के निर्माता रैकी के लिए ग्वालियर आ रहे हैं। जनवरी से अब तक 9 टीमें ग्वालियर आ चुकी हैं।
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

