ग्वालियर हाईकोर्ट को मिले 3 नए जज, अब संख्या पहुंची 10

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

ग्वालियर| हाईकोर्ट में तीन नए जज की पदस्थापना की है। ग्वालियर से जस्टिस राजेंद्र कुमार वाणी का स्थानांतरण जबलपुर किया गया है। अब ग्वालियर में जजों की संख्या 10 हो चुकी है। 9 साल (2016) बाद ऐसी स्थिति बनी है, जब जजों की संख्या पर्याप्त हुई है। जजों की संख्या बढऩे से कोर्ट में अब ज्यादा केस सुने जा सकेंगे।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

दरअसल ग्वालियर हाईकोर्ट में लंबित केसों की संख्या 90 हजार पहुंच गई है। वर्तमान में इन केसों की सुनवाई के लिए 8 जस्टिस कार्यरत थे। कोर्ट में नए केस लगातार फाइल हो रहे हैं। पुराने व नए केसों की वजह से कॉजलिस्ट भी लंबी बन रही थी। इस कारण केस नोट रीच (बिना सुनवाई) हो जाते थे। नोट रीच केस को फिर से सुनवाई के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था। लेकिन अब संख्या पर्याप्त हो चुकी है। करीब 1500 केसों की सुनवाई संभव है। दो युगल पीठ भी बन सकती हैं। वर्तमान में एक युगल पीठ में केसों की सुनवाई हो रही है। इससे क्रिमिनल अपीलों का डिस्पोजल नहीं हो पा रहा था।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

इनकी पदस्थापना ग्वालियर में
– जस्टिस पुष्पेंद्र यादव
-जस्टिस आनंद सिंह बहरावत
– जस्टिस राजेश कुमार गुप्ता

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!