
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई जन-सुनवाई में 111 लोगों की समस्यायें सुनी गईं। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं अपर कलेक्टर कुमार सत्यम सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने एक – एक कर सभी आवेदकों की समस्यायें सुनीं और उनके आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय की।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
जन-सुनवाई में प्राप्त हुए 111 आवेदनों में से 45 दर्ज किए गए। शेष 66 आवेदन संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को सीधे ही निराकरण के लिये दिए गए। सभी अधिकारियों को समय-सीमा में आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जन-सुनवाई में स्कूलों में प्रवेश, राजस्व, नगर निगम, जल भराव, बिजली इत्यादि से संबंधित समस्यायें प्राप्त हुईं। जमीन संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश सभी एसडीएम व तहसीलदारों को दिए गए। जन-सुनवाई में मदद की आस में पहुँचे जरूरतमंदों के नि:शुल्क इलाज का इंतजाम भी कराया गया। संयुक्त कलेक्टर डी एन सिंह, सुरेश कुमार बरहादिया व विनोद सिंह ने भी जन सामान्य से आवेदन प्राप्त कर उनके निराकरण की कार्यवाही की।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
रोशनी घर में हर मंगलवार को होगी जनसुनवाई
शहर के नागरिकों की बिजली संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिये हर मंगलवार को जन-सुनवाई की जायेगी। इस दिन यह जन-सुनवाई प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक जयेन्द्रगंज स्थित रोशनी घर परिसर में ग्वालियर शहर वृत्त के महाप्रबंधक की मौजूदगी में आयोजित होगी। विद्युत उपभोक्ताओं से इस जन-सुनवाई का लाभ उठाकर अपनी बिजली संबंधी समस्याओं का निराकरण कराने की अपील की गई है।
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

