शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, लुटेरी दुल्हन समेत पांच गिरफ्तार

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

फिरोजाबाद। झारखंड और बिहार की लड़कियों से शादी कराकर ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। लाइनपार पुलिस ने रविवार सुबह इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक लुटेरी दुल्हन भी शामिल है, जो शादी के अगले ही दिन गहने, नकदी और अन्य सामान लेकर फरार हो जाती थी। गिरफ्तारी के बाद सभी को जेल भेज दिया गया।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

ओम नगर निवासी पूनम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी मौसी के लड़के अजय, जो ग्वालटोली कानपुर का रहने वाला है, की शादी की बात उन्होंने अजय प्रकाश सविता से कराई थी। अजय प्रकाश हिमायूंपुर का रहने वाला है और ओम नगर में मेडिकल स्टोर चलाता है। शादी के लिए लड़की दिखाने के नाम पर अजय प्रकाश ने उन्हें जैन मंदिर बुलाया, जहां उसके साथ शाहरुख निवासी अलीपुर अलीगंज एटा, अमर सिंह राठौर निवासी रसूलपुर और पूनम उर्फ रंजना निवासी सिकोरना नूर टोला थाना कदवा जिला कटिहार (बिहार) भी मौजूद थे।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
16 जुलाई को अजय की शादी रंजना से कानपुर के करमठ वाले मंदिर में कराई गई। लेकिन शादी के दो दिन बाद यानी 18 जुलाई की रात को रंजना अपने साथ पहने हुए जेवर और 15 हजार रुपये लेकर गायब हो गई। अजय ने जब इसकी शिकायत की तो चंद्रवार गेट के पास उसकी मुलाकात शाहरुख और अजय प्रकाश से हुई। दोनों ने कहा कि दुल्हन को वापस लाने के लिए 50 हजार रुपये देने होंगे। जांच में सामने आया कि यह गिरोह दूल्हे के परिवार से मोटी रकम वसूलता था और विरोध करने पर तमंचे से धमकी देता था।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि शाहरुख, अजय प्रकाश और रानी को रविवार सुबह नकटपुरा रेलवे अंडरपास के पास गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में शाहरुख ने खुलासा किया कि वह बिहार और झारखंड से लड़कियां लाता है जबकि अजय प्रकाश लड़कों का इंतजाम करता है। रंजना और रानी दोनों दुल्हन बनकर शादी करती थीं और मौका मिलने पर गहने व रुपये लेकर भाग जाती थीं। यह गिरोह राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में ऐसी घटनाएं कर चुका है। पुलिस ने आरोपितों के पास से 15 हजार रुपये और तीन मोबाइल बरामद किए हैं।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें News और पाएं  Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!