तिघरा बांध का जल स्तर फुल टैंक लेवल पर पहुंचा, सांक नदी में छोड़ा जाएगा पानी, इन गावों में अलर्ट जारी

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

ग्वालियर। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। ऐसे में तिघरा बांध का जल स्तर बढ़ता जा रहा है। तिघरा बांध के जल संग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण बांध की जल धारण क्षमता तक पानी भर गया है। ऐसे में बांध का गेट खोलकर अत्याधिक जल को सांक नदी में छोड़ा जाएगा। बता दें कि बांध प्रबंधन विभाग की ओर से लगातार जल स्तर पर निगरानी रखी जा रही थी। लगातार बारिश के कारण जल स्तर फुल टैंक लेवल पर पहुंचा। जिसके बाद रविवार को कभी बांध के दरवाजे खोले जा सकते हैं। सारा पानी सांक नदी में छोड़ा जाएगा।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
इसे देखते हुए सांक नदी के किनारे बसे हुए गांव के लोगों को सतर्क रहने और नदी किनारे न जाने हेतु सूचित गया है। ग्वालियर जिले ग्राम तिघरा, ग्राम कैथा, ग्राम तालपुरा, ग्राम महिदपुर, ग्राम पृथ्वीपुर, ग्राम कुलैथ, ग्राम अगरा भटपुरा, ग्राम दुगनावली और ग्राम तिलघना गावों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मुरैना जिले के ग्राम पहाड़ी, ग्राम जखौदा, व ग्राम बानमोर के लिए अलर्ट जारी किया गया है। ग्वालियर में लगातार हो रही बारिश का असर शहर की नालियों पर साफ दिखाई दे रहा है। ग्वालियर स्मार्ट सिटी की फेहरिस्त में तो शामिल है, लेकिन मूलभूत ढांचे में सबसे अहम ड्रेनेज व्यवस्था की हालत बेहद चिंताजनक है। शहर में वर्षा होते ही हालात बिगड़ जाते हैं और इसका सबसे बड़ा कारण ड्रेनेज सिस्टम का खत्म (डेड) हो जाना है। जलनिकासी का इंतजाम न होने से चाहे पाश कालोनी हो या पुराने शहर के मोहल्ले, या फिर शहर की प्रमुख सड़कें तेज बारिश के दौरान पानी का निकास न होने से पूरा शहर जलमग्न हो जाती हैं। जैसे ही शहर में एक घंटे की तेज बारिश होती है, प्रमुख चौराहों, कालोनियों और बाजारों में पानी भरने लगता है।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!