रजिस्ट्री लेखन का कितना शुल्क, आज तक पता नहीं; सेवा प्रदाताओं के यहां लुट रहे लोग

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

ग्वालियर। पंजीयन विभाग ने रजिस्ट्री, मुख्तारनामा, अनुबंध पत्र, विवाह विच्छेद, शपथ पत्र, प्रतिलिपि तक के रेट तय किए हैं, लेकिन पक्षकार को लेखन के रेट पता नहीं। इस कारण काफी सेवा प्रदाताओं के ऑफिस में पक्षकार लुट रहे हैं। ये स्थिति प्रदेशभर में है। विभाग द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट किसी भी सेवा प्रदाता की ऑफिस में नहीं थी। न पंजीयन विभाग के बाहर या अंदर चस्पा।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
दरअसल पंजीयन विभाग में पारदर्शिता लाने के लिए संपदा-2.0 सॉफ्टवेयर लागू किया गया है। इसमें स्टांप ड्यूटी चोरी व संपत्ति के विक्रय के फर्जीवाड़ा के रोकने के दावे किए गए हैं। नए सॉफ्टवेयर में सेवा प्रदाता को पूरी जिम्मेदारी दी गई है। रजिस्ट्री पेश होने के बाद उप पंजीयक के यहां से टोकन जनरेट होता है। नंबर आने पर क्रेता-विक्रेता के फोटो खिंचने के बाद रजिस्ट्री मोबाइल व ई मेल पर पहुंच जाती है, लेकिन सेवा प्रदाता हेंड पर पक्षकार की जेब काटी जा रही है। ग्वालियर ही नहीं प्रदेश के अन्य कार्यालयों की भी ऐसी ही स्थिति है।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!