22 कोच के साथ चलेगी ग्वालियर-बेंगलुरू ट्रेन, आ गई स्टॉपेज की लिस्ट

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

ग्वालियर| शहर से बेंगलुरु के बीच चलने वाली ट्रेन की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए रेलवे ने अपने कोचों को जोडकऱ नई ट्रेन चलाने की प्लानिंग कर ली है। इसके लिए बानमोर में खड़े 15 कोचों को यार्ड में लाया गया है। वहीं सात अन्य कोच जोडकऱ इस ट्रेन को 22 कोच से चलाया जाएगा। सोमवार को यार्ड में इन सभी 22 कोच को तैयार कर लिया गया है।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
रेलवे सूत्रों की माने तो यह ट्रेन शुक्रवार से चल सकती है। इसको लेकर रेलवे ने तैयारी तेज कर दी है। लेकिन अभी इसके लिए नोटिफिकेशन नहीं आया है। नोटिफिकेशन आते ही इस ट्रेन को शुरू कर दिया जाएगा। ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए ट्रेन चलने से ग्वालियर सहित आसपास के यात्रियों को काफी राहत मिल जाएगी। ग्वालियर व आसपास के क्षेत्र के काफी संख्या में लोग नौकरी करने के साथ पढ़ाई और बिजनेस के लिए बेंगलुरु जाते है। वैसे ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए जाने वाली ट्रेनों में जगह काफी कम ही रहती है। लेकिन इस ट्रेन में यात्रियों को जगह भी मिल जाएगी।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ये रहेंगे ट्रेन के प्रमुख स्टॉपेज
ट्रेन शुक्रवार दोपहर 3 बजे ग्वालियर से रवाना होगी। शाम 6:30 बजे यह गुना पहुंचेगी। इसके पहले शिवपुरी में भी ट्रेन रुकेगी। गुना से ट्रेन अशोकनगर, बीना, विदिशा, भोपाल, नागपुर होते हुए बैंगलोर पहुंचेगी। कुल यात्रा में लगभग 40 घंटे लगेंगे। वापसी की यात्रा रविवार शाम 3:50 बजे बैंगलोर से शुरू होकर मंगलवार सुबह 10:25 बजे ग्वालियर समाप्त होगी।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!