
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर| जिले में शासकीय स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के पद पर अब अतिथि शिक्षकों को नियुक्त किया जाना है। इसके लिए जिले में 96 पद है। इसके लिए अतिथि शिक्षकों के आवेदन के बाद उनके दस्तावेज का सत्यापन भी हो चुका है। 96 पदों के लिए ऑनलाइन 15320 आवेदन आए थे, इसके बाद 24 मई को इनका सत्यापन भी हो चुका है और अब ऑनलाइन काउंसलिंग होने के बाद योग्य उमीदवारों को ज्वाइन कराया जाएगा। इसकी तैयारी की जा रही है।जिले में स्कूलों के शिक्षक वर्ग एक के लिए रिक्त पद नौ, वर्ग दो के लिए रिक्त पद 53 और वर्ग तीन के लिए रिक्त पद 34 है। जबकि इन पदों के लिए आवेदन करने वालों की संया काफी है। यदि एक पद के हिसाब से देखा जाए तो करीब 159 उमीदवार है। अतिथि शिक्षकों का मानदेय अब शासन ने बढ़ा दिया है और नियुक्ति प्रक्रिया भी ऑनलाइन होने लगी है। जबकि पहले मानेदय कम था और प्राचार्य ही अपने स्तर पर अतिथि शिक्षकों को रख लेते थे। वर्तमान में वर्ग एक के लिए 18 हजार, वर्ग दो के लिए 14 हजार और वर्ग तीन के लिए नौ हजार रुपए प्रतिमाह है। ऐसे में अतिथि शिक्षक बनाने के लिए अब अधिक संया में आवेदन आ रहे है।
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

