पहलगाम आतंकी हमले के बाद टूरिज्म इंडस्ट्री ठप, ठंडी जगहों पर नहीं जा रहे टूरिस्ट

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
पहलगाम आतंकी हमले और इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच हुए तनाव ने देश के साथ ही प्रदेश के पर्यटन को प्रभावित किया है। पहलागम हमले के बाद अब प्रदेश के टूरिस्ट परहेज कर रहे हैं। यही वजह है कि पूरे साल में टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए खास माने जाने वाले मई महीने में 90 फीसदी कारोबार पूरी तरह से ठप पड़ा है। प्रदेश से हर साल मई-जून में ठंडी जगहों पर करीब 50 हजार से अधिक लोग घूमने के लिए जाते हैं।
टूर एंड ट्रेवल्स कारोबारियों की मानें तो टूरिस्ट बुकिंग ही नहीं करा रहे हैं, नॉर्थ और नॉर्थ ईस्ट टूरिज्म का कुछ पार्ट अब साउथ की ओर जा रहा है। जबकि वहां भी गर्मी का मौसम है। वहीं जून माह के लिए भी पर्यटकों के मन में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश में पड़े इस साइड इफेक्ट से करीब 20 करोड़ का घरेलू कारोबार प्रभावित होने की संभावना है।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
इन जगहों पर नहीं जा रहे टूरिस्ट
नॉर्थ इंडिया के जम्मू-कश्मीर सहित लद्दाख, नैनीताल, देहरादून, मसूरी, कुल्लू-मनाली, शिमला, औली और सिक्किम।
नॉर्थ ईस्ट इंडिया में शिलांग, तवांग, गंगटोक, दार्जिलिंग, चेरापूंजी।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
कश्मीर की  बुकिंग कैंसिल
कश्मीर सेक्टर की सारी बुकिंग्स ठप हो गई हैं। समर सीजन में काम सबसे ज्यादा होता था। मई-जून माह के लिए कश्मीर बुकिंग सभी ने कैंसिल कर दी हैं। साथ ही दूसरी ठंडी जगहों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है, जबकि समर सीजन में होटल बुकिंग आदि के रेट्स भी इस बार नहीं बढ़े हैं। ठंडी जगहों पर जाने वाले टूरिस्ट में 90 फीसदी से अधिक की कमी देखी जा रही है। ऐसा पहली बार ही हुआ है।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!