रेलवे स्टेशन पर सीढ़ियों की हाईट ज्यादा, उम्रदराज हांफ रहे, रात को बंद हो जाता है एक्सलेटर

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर। रेलवे स्टेशन पर चल रहे नवीनीकरण निर्माण कार्य में कई खामियां सामने आ रही है। अब यह ही देख लिजिये ऊंचाई तक सीढ़ियां बनाये जाने से उम्रदराज हांफ रहे है। रात को एक्सीलेटर बंद होने से यह समस्या ज्यादा हो रही है। ऐसी सीढ़ियां बनाये जाने से पहले उम्रदराजों की चिंता रेलवे को करना चाहिये थी। इसके कारण उम्रदराज से लेकर मासूम बच्चे ज्यादा तकलीफ में है।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पुर्नविकास का काम चल रहा है। हालांकि यह काम बहुत ही सुस्त गति से प्रगति पथ पर है। जबकि पुर्नविकास काम को मंत्री से लेकर तमाम जनप्रतिनिधि तेज गति से कराने रेलवे अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं, लेकिन जहां जनप्रतिनिधियों के निर्देशों को रेलवे द्वारा अनदेखा किया जा रहा है। वहीं कई कामों को आम लोगों की सुविधानुसार नहीं किया जा रहा है। अब यह नया कारनामा सामने आया है। हमारे प्रतिनिधि ने देर रात जब रेलवे स्टेशन का जायजा लिया तो सबसे बड़ी समस्या सीढ़ियों की दिखाई दी। सीढ़ियां की हाईट बहुत ज्यादा कर दी गई है। जिससे इतनी ऊंचाई तक सीढ़ियां चढ़ने में उम्रदराज से लेकर मासूमों को परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा हांफ उम्रदराज रहे है। हालांकि एक्सलेटर लगा हुआ है, परंतु रात को उसके बंद होने से उम्रदराजों के सामने सीढ़ियां चढ़ने का चैलेंज सामने आ जाता है, जो उनके लिये सबसे ज्यादा परेशानी का सबब बन रहा है। रेलवे अधिकारियों ने क्या सोचकर इतनी ऊंचाई तक ब्रिज बनाया है। जिनकी सीढ़ियों की हाईट बहुत ज्यादा हो गई है, जो एक नंबर से 2 नंबर, 3 नंबर और 4 नंबर प्लेटफार्म पर जाने के लिये कनेक्ट करती है।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!