आधार कार्ड पर बिके शराब… अजीबोगरीब आवेदन पर हैरान अधिकारी

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

कलेक्ट्रेट की जन सुनवाई में एक अजीब मामला आया है। शराब छोड़ चुके व्यक्ति ने आधार कार्ड पर शराब का क्वार्टर उपलब्ध कराए जाने की गुहार अधिकारियों से लगाई। अधिकारी उसकी गुहार सुनकर हैरान रह गए। राजेंद्र ने कहा कि मजदूर दिनभर में 600 रुपए तिहाड़ी कमाता है, लेकिन 400 रुपए शराब में उड़ा देता है। घर 100 से 200 रुपए लेकर पहुंचता है। ऐसे में उसका घर चलना मुश्किल हो गया है। यदि आधार कार्ड पर शराब देने की व्यवस्था की जाए। उसे दो क्वार्टर दिए जाएं। वह पूरी मजदूरी लेकर घर पहुंचेगा। मजदूर की हर दिन दीपावली व ईद मनेगी।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
राजेंद्र सिंह ने अपना आवेदन संयुक्त कलेक्टर विनोद सिंह को दिया। विनोद सिंह ने तत्काल आबकारी विभाग के अधिकारी को बुलाया और आवेदन पर चर्चा के निर्देश दिए। आबकारी विभाग के अधिकारी ने जब उस आवेदनकर्ता से बातचीत की तो, उसने बताया कि उसका नाम राजेन्द्र कुमार निवासी गोल पहाड़िया है। राजेंद्र ने बताया कि वह मजदूरी करता है और शराब छोड़ चुका है। वह भूतपूर्व शराबी हो चुका है। एक मजदूर हर रोज मजदूरी कर 600 रुपए कमाता है, लेकिन जगह जगह मिलने वाली शराब को वह पीने का आदि हो गया है। 600 रुपए तिहाड़ी में से रात तक 400 रुपए की शराब पी जाता है। उसके घर वालों को बड़ी मुश्किल से 200 -100 रुपये मिल पाते हैं। जिससे घर चलना बहुत मुश्किल होता है। इस पीड़ा से सबक लेकर उसने शराब पीना छोड़ दिया। ऐसे में सभी मजदूरों की शराब की लत को छुड़ाने के लिए एक नियम बना दिया जाए। जिसके तहत मजदूर शराबी को आधार कार्ड के जरिए ज्यादा से ज्यादा 2 शराब के क्वार्टर ही मिले। यदि ऐसे सख्त नियम बना दिए जाएंगे तो मजदूर शराब पीना कम करेंगे। इससे उस मजदूर के परिवार को कमाई के 600 रुपए में से कम से कम 400 रुपए बचेंगे।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!