
श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क किनारे बसे गांवों में एक बार फिर चीता फैमिली पहुंच गई। ग्रामीणों को सोमवार सुबह मादा चीता ज्वाला अपने तीन शावकों के साथ वीरपुर क्षेत्र के सीखेड़ा और मुंडापुरा के पास नजर आई। ग्रामीणों की मौजूदगी के बीच ही चीता ज्वाला ने एक गाय को पकड़ लिया। शावकों के साथ गाय का शिकार कर अपनी भूख मिटाई। देर शाम तक चीता फैमिली गांवों के आसपास डेरा जमाए थी। कूनो नेशनल पार्क की टीम नजर रखे हुए है।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
चीता ज्वाला अपने शावकों के साथ रविवार रात को कूनो नेशनल पार्क से निकली। पार्क प्रबंधन को जैसे ही इसकी जानकारी लगी, उसने आसपास के ग्रामीण इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया। ग्रामीण रविवार रात से ही सतर्क हो गए। वे चीतों पर नजर बनाए हुए थे। मवेशियों की सुरक्षा के लिए लोगों ने समूह बना दिए गए, जिन्होंने रातभर पहरा दिया| ग्रामीणों के अनुसार, चीते पहले भी गांव के पास आए हैं, लेकिन इस बार उनकी संख्या ज्यादा है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। विभाग ने कहा है कि चीते इंसानों पर हमला नहीं करते। ग्रामीणों से किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को देने को कहा गया है।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
बता दें कि इससे पहले 23 मार्च को कूनो नेशनल पार्क से बाहर निकले 5 चीतों पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया था। घटना का वीडियो भी सामने आया था। हालांकि, मौके पर मौजूद वन विभाग की रेस्क्यू टीम लगातार ग्रामीणों से चीतों से दूर रहने की अपील करती रही, लेकिन वे नहीं माने। दरअसल, डेढ़ महीने पहले खुले जंगल में छोड़ी गई मादा चीता ज्वाला और उसके चार शावक पहली बार पार्क की सीमा से बाहर आए थे। ये चीते वीरपुर तहसील के ग्राम श्यामपुर के पास देखे गए थे। वे निर्माणाधीन श्योपुर-ग्वालियर ब्रॉडगेज रेल ट्रैक से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर थे।
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

