बीएसएफ हेडक्वार्टर में वर्दी पहने मिला एक संदिग्ध युवक, मचा हड़कंप

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
बीएसएफ हेडक्वार्टर के पास पुलिस के द्वारा के एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया है। जो कि बीएसएफ की हवलदार रैंक की वर्दी पहनकर घूम रहा था। जब पुलिस के द्वारा उसे रोक कर पहचान पत्र मांगा गया तो वह घबरा गया।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
दरअसल, यह पूरा मामला ग्वालियर जिले में स्थित बीएसएफ टेकनपुर हेडक्वार्टर का है। यहां पर एक संदिग्ध युवक को पकड़ा था। उसके ड्रेस पर राहुल सिंह (HC) यूनिट STC’ लिखा हुआ था। पुलिस के द्वारा उसकी पहचान यूपी के मैनपुरी जिले के रहने वाले राहुल के रूप में की गई है। उसने बताया कि उसका बड़ा भाई बीएसएफ में है। मगर उसके द्वारा भाई का नाम नहीं बताया गया।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
जब सख्ती से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि बीएसएफ की भर्ती परीक्षा दी थी, लेकिन सिलेक्शन नहीं हुआ। इस बावजूद उसने अपने घर में झूठ बोल दिया कि उसका सेलेक्शन हो बीएसएफ में हो गया है। पुलिस को आरोपी के पास से दो सिविल ड्रेस और एक बीएसएफ की वर्दी मिली है। इधर, पुलिस का मानना है कि यह मामला साधारण नहीं है।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!