
– विस अध्यक्ष के सुपुत्र का होगा रिसेप्शन
(धीरज बंसल)
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर। ग्वालियर का मेला मैदान रविवार 4 मई को तमाम वीवीआईपी मेहमानों से गुलजार रहेगा। मेला मैदान में मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के सुपुत्र प्रबल प्रताप सिंह तोमर उर्फ रघु भैया का रिसेप्शन (आशीर्वाद समारोह) है। विवाह समारोह बीते दिनों जयपुर में संपन्न हुआ था। ग्वालियर में रघु भैया का रिसेप्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस भव्य आयोजन में देशभर से व्हीव्हीआईपी मेहमान शामिल होकर नवदंपत्ति को आर्शीवाद प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़, राज्यपाल मंगुभाई पटेल, झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला, मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई केन्द्रीय और राज्य सरकार के मंत्रीगण, विधायक, सांसदों का जमावड़ा लगेगा। व्हीव्हीआईपी मेहमानों की मौजूदगी को देखते हुये मेला मैदान में बड़े स्तर भव्य तैयारियां चल रही है। मेहमानों के लिये एक से एक बढ़कर डिशेज भी तैयार की जा रही है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष के सुपुत्र रघु भैया के विवाहोपरांत हो रहे रिसेप्शन कार्यक्रम में शहरभर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार, समाजसेवी समेत अन्य आम लोग भी शामिल होंगे। व्हीव्हीआईपी मेहमानों के ग्वालियर आगमन के चलते पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा को लेकर कमर कस ली है। वहीं भास्कर प्लस न्यूज पोर्टल परिवार ने भी नवदंपत्ति को शुभकामनाएं दी है।
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

