बांधवगढ़ का टाइगर शिवपुरी में मारेगा दहाड़, माधव राष्ट्रीय उद्यान में किया गया शिफ्ट

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

शिवपुरी: माधव टाइगर रिजर्व में गुरुवार तड़के टाइगर तांडव को छोड़ा गया. छोड़े गए टाइगर की उम्र लगभग 5 साल है. टाइगर तांडव को बांधवगढ़ से रेस्क्यू कर माधव टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया है. यहां अब टाइगरों की कुल संख्या 7 हो गई है. मादा टाइगर और नर टाइगर की जोड़ी बनने से क्षेत्र में अब टाइगरों का कुनबा बढ़ने की उम्मीद है. टाइगर की संख्या अधिक होने पर वे अब पर्यटकों को भी आसानी से नजर आने लगे हैं.

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
बीते 23 मार्च को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पन्ना की बाघिन एमटी-4 को माधव नेशनल पार्क में छोड़कर उसको माधव टाइगर रिजर्व का दर्जा दिया था. माधव टाइगर रिजर्व में बीते दिनों टाइगर शावकों के जन्म लेने की खबर सामने आई थी. वन्य जीव जानकारों का कहना है कि टाइगरों ने इलाके को अपना लिया है. अब टाइगरों का कुनबा इलाके में लगातार बढ़ता हुआ दिखाई देगा. कुछ दिनों से टाइगर के मूवमेंट की तस्वीरें लगातार सामने आ रही है. हमेशा मादा टाइगर शिकार करती हुई और पानी के पास घूमने के दौरान पर्यटकों के कैमरे कैद हुई है. शिवपुरी टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर प्रियांशी सिंह ने कहा, “हमने गुरुवार की सुबह शिवपुरी नेशनल पार्क के भीतर मौजूद सेलिंग क्लब एरिया में एक नर टाइगर को छोड़ा है. अब नेशनल पार्क में कुल टाइगरों की संख्या 7 हो गई है. इस टाइगर को बांधवगढ़ से रेस्क्यू कर यहां लाया गया है. उम्मीद है कि इससे टाइगर का परिवार बढ़ेगा और शिवपुरी टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को बढ़ावा मिलेगा.”

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!