तमाम शिकायतें, फिर भी निगम ने भैंस डेयरियों को नहीं किया बाहर

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर। शहर की बस्तियों से भैंस डेयरी को बाहर करने का फरमान नगर निगम काफी समय पहले जारी कर चुका है, लेकिन उसके बाद भी आदेश पर अमल नहीं हो पा रहा है। इसके पीछे कारण यह है कि जब भी निगम अमला कार्रवाई करने पहुंचता है, राजनीतिक हस्तक्षेप सामने आ जाता है। हालात यह हैं कि  कई वार्ड ऐसे हैं, जहां भैंस डेयरी खुली होने से मौहल्ले में सीवर तो चोक होना आम बात हो गई है। साथ ही गंदगी व बदबू से भी लोग परेशान हो रहे हैं। लोग कई बार शिकायत कर चुके हैं, उसके बाद भी भैंस डेयरी को हटाने की कार्रवाई नहीं हो सकी है।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
सिटी सेंटर स्थित वार्ड 30 की पॉश कॉलोनी अनुपम नगर एक्सटेंशन में भैंस की डेयरी के संचालन को लेकर वहां रहने वाले लोग खासे परेशान हैं। भैंसों के गोबर की बदबू से आसपास रहना मुश्किल हो गया है। इसको लेकर पार्षद से लेकर निगमायुक्त व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायतें भी की जा चुकी व हैं, लेकिन अनुपम नगर, पंचशील सोसाइटी में खुलीं अवैध डेयरियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। नियम के तहत नगर निगम सीमा एवं कॉलोनियों में भैंस डेयरी का संचालन नहीं होना चाहिए, इसके बाद भी उक्त पॉश इलाके में तीन डेयरियां संचालित हो रही हैं। शिकायत करने के बाद निगम की टीम सर्वे करने तो आती है, लेकिन बाद में कार्रवाई करने कोई नहीं आता है। सिटी सेंटर क्षेत्र की बात करें तो यहां करीबन 10 भैंस डेयरियां संचालित हो रही हैं फिर भी उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही, उसको लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। कई भैंस डेयरी वालों ने तो खाली प्लॉट पर गोवर डालकर कब्जा तक कर लिया है। भैंस डेयरियों के खुलने से पानी की जमकर बर्बादी हो रही है। भैंस डेयरी संचालक गोबर को सीधा सीवर में पानी से बहाते हैं, जिसके कारण गोबर जमने से हर रोज सीवर चोक हो रही है, जिससे गंदगी मौहल्ले में फैलती रहती है।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!