
अब छोटे बच्चों के डिब्बाबंद दूध और उनके पोषण आहार (बेबी फूड) पर भी महंगाई का साया चढ़ चुका है। अलग-अलग कंपनियों ने मनमाने ढ़ंग से बच्चों के डिब्बाबंद दूध और पोषण आहार से जुड़े प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ा दिए हैं। आलम यह है कि दो साल के भीतर ही इनके दामों में 30 से 40 फीसदी तक का इजाफा हो चुका है। इनकी कीमतें क्रमश: 110 रुपए से लेकर 300 रुपए तक बढ़ी हैं।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ऐसे में जिन घरों में छोटे बच्चे हैं उन्हें मन मारकर महंगे दामों पर इनकी खरीदी भी करनी पड़ रही है। बच्चों के डिब्बाबंद दूध और पोषण आहार की मांग का इसी बात से पता चलता है कि शहर में रोजाना 50 लाख से अधिक के माल की खपत होती है। एक कंपनी का 400 ग्राम डिब्बाबंद दूध 2023 में 375 रुपए में बिकता था, जिसकी कीमत अब 485 रुपए हो गई है। इसी तरह 225 रुपए का जो पोषण आहार था, अब उसके दाम बढ़कर 325 रुपए कर दिया गया है। एक अन्य कंपनी के 215 रुपए में मिलने वाले पोषण आहार का दाम बढ़ाकर 325 रुपए प्रति डिब्बा हो गया है। बाजार में आहार व डिब्बाबंद दूध का कारोबार करने वाली करीब आधा दर्जन से अधिक कंपनियां काम कर रही हैं।
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

