परिवहन विभाग में लंबे समय से खाली है प्रवर्तन अधिकारी का पद


नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर । परिवहन विभाग में एक पद जो सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है वह विगत चार से पांच माह से खाली पड़ा हुआ है। विभाग को राजस्व टारगेट के रूप में 5500 करोड़ का राजस्व जुटाना है और सड़कों पर चेकिंग से लेकर चेक पॉइट के अलावा बकाया वसूली कराने के लिए इस समय प्रवर्तन अधिकारी का होना जरूरी है, लेकिन बिना अधिकारी के ही अमला अपने हिसाब से काम कर रहा है। अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) उमेश जोगा का तबादला आदेश 22 अक्टूबर को आया था, उसके दो दिन बाद वह रिलीव हो गए थे, लेकिन उसके बाद से चार पांच माह हो चुके हैं पर पद पर किस आईपीएस को पदस्थ किया जाए, उसको लेकर नाम तय नहीं हो पा रहा है।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
परिवहन विभाग में एक समय ऐसा था, जब हर पद के लिए अधिकारी लाइन लगाकर सेटिंग करने में लगे रहते थे। पद से किसी को हटाए जाने से पहले ही किसको पदस्थ करना है, उसका नाम तय कर लिया जाता था। अब समय बदला है और चेक पोस्ट बंद होने के बाद साथ ही पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा कांड के बाद से विभाग में आईपीएस आने से बच रहे हैं। परिवहन विभाग का मुख्यालय भले ही ग्वालियर में है, लेकिन उसके आयुक्त अधिकांश समय भोपाल में ही कैंप ऑफिस में बैठकर विभाग का संचालन करते आ रहे हैं। अब अपर परिवहन आयुक्त प्रवर्तन का पद विभाग में महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि उक्त अधिकारी ही फील्ड में काम करने वाले अमले पर लगाम लगाने का काम करता है, लेकिन लंबे समय से उक्त पद खाली बना हुआ है, जिसके कारण प्रवर्तन अमला अपने मनमाने तरीके से काम कर रहा है, जिससे राजस्व का नुकसान होने की संभावना बनी हुई है।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!