जनसेवक धीरज बंसल को जन्मदिन की शुभकामनायें


ग्वालियर। सीनियर जर्नलिस्ट और जनसेवक धीरज बंसल का 20 मार्च गुरूवार को जन्मदिन है। जन्मदिन पर श्री बंसल के आवास पर दिनभर शुभकामनाओं देने वालों की भीड़ रही। आगंतुकों ने श्री बंसल को फूलमाला भेंट कर मिठाई खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी। वहीं कई मित्रबंधुओं ने श्री बंसल से केक भी कटवाया। पत्रकार धीरज बंसल को जन्मदिन पर पत्रकारों एवं मित्रमंडल ने हार्दिक बधाईयां दी है। वहीं समाजसेवियों, पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने भी उनको जन्मदिन की बधाई देते हुये उनके उज्जवल आने वाले कल की कामना की है। इसी प्रकार भास्कर प्लस परिवार ने भी श्री धीरज बंसल को जन्मदिन की शुभकामनायें दी है।