खराब पेट्रोल की आपूर्ति से मचे हंगामे के बीच पंपों पर पेट्रोल की जांच


ग्वालियर। शहर में खराब पेट्रोल की आपूर्ति से मचे हंगामे के बीच तीनों पेट्रोलियम कंपनियों ने अपने-अपने पंपों पर पेट्रोल की जांच की। पेट्रोल पंप से पेट्रोल के सैंपल लेकर डेंसिटी परीक्षण किया गया और फिल्टर टेस्ट की कार्रवाई भी की गई।
इंडियन ऑयल के डिपो इंचार्ज बीबी सुब्रमन्यम ने स्पष्ट किया कि मथुरा रिफाइनरी से पेट्रोल रायरू डिपो पर आ रहा है। पेट्रोल में 20 फीसदी एथेनॉल नियम के अनुसार मिलाई जा रही है। इसकी सप्लाई पूरे भारत में हो रही है। एथेनॉल की वजह से रंग बदल गया है। इस कारण भ्रमित हो रहे हैं। पेट्रोल में मिलावट नहीं की गई है। पुन: नारंगी रंग के पेट्रोल की आपूर्ति शुरू की है। दरअसल पेट्रोल में एथेनॉल की मात्रा बढ़ाए जाने की वजह से दो पहिया वाहनों के कार्बेटर में दिक्कत आ रही हैं। एक्सीलेटर चिपक जाने की वजह से गाड़ी की स्पीड बढ़ रही है। बार-बार बंद हो रही है और गाड़ी एवरेज भी नहीं दे रही है। इस कारण लोग पेट्रोल से परेशान है और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर रहे हैं। जिसके चलते कलेक्टर रुचिका चौहान ने पेट्रोल पंपों की जांच के आदेश दिए। भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम व इंडियन ऑयल कंपनी के अधिकारियों ने पंपों की जांच की।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!