जेयू के नये कुलगुरू डॉ. आचार्य ने पदभार सम्हाला, एनएसयूआई ने कुर्सी पर गंगाजल छिड़का


ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के नये कुलगुरू डॉ. राजकुमार आचार्य ने बुधवार को अपना पदभार सम्हाल लिया। उनके पदभार सम्हालने से पहले एनएसयूआई ने कुर्सी पर गंगाजल छिड़का तो एनएसयूआई और नये कुलगुरू में नोंकझोंक भी हो गई। कुलगुरू का कहना था कि यह कुर्सी साफ है अगर आप लोग नहीं मानेंगे तो मैं नियमानुसार कार्यवाही करूंगा। इसके बाद भी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने 2 बूंद गंगाजल छिडक ही दिया।
पदभार सम्हालने के बाद नये कुलगुरू डॉ. राजकुमार आचार्य ने कहा कि आज का दिन भी अच्छा और कल का दिन भी अच्छा होगा। अभी जो भी कार्यवाही चल रही है उसमें नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। हां, कॉलेजों की संबद्धता के प्रति हम सख्त रहेंगे और प्रक्रिया को पारदर्शी बनायेगे। विश्वविद्यालय की भर्ती का जो विज्ञापन निकाला गया था पहले मैं उसको समझूंगा उसी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, अधिकारियों और कर्मचारियों से नये कुलगुरू ने कहा कि विश्वविद्यालय में अनुशासन बनाये रखे यह आपकी मातृ संस्था है इसका मान रखिये। कुलगुरू ने एनएसयूआई के कुर्सी पर गंगाजल छिडकने पर कहा कि कुर्सी कभी अपवित्र नहीं व्यक्ति अपवित्र होता है और आगे अवसर आयेगा आंकलन कीजिये आपको लगता है यह व्यक्ति अपवित्र है तो आपमें जितनी ताकत है उतनी ताकत से विरोध कीजिये हम आपके साथ खड़े हैं। यहां बता दें कि ईओडब्ल्यू में फंसे पूर्व कुलगुरू प्रो. अविनाश तिवारी को गत रोज राज्यपाल ने पद से हटाकर विश्वविघालय में धारा 52 लगा दी थी।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!