काली कमाई के कुबेर सौरभ शर्मा के जीजा ने बड़े-बड़े नकद भुगतान कर खरीदी करोड़ों की संपत्ति…

ग्वालियर। काली कमाई के कुबेर परिवहन के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मौसी की बेटी के पति विनय हासवानी की भी मोटी कमाई का पता चला है। ग्वालियर में जिस केके अरोरा के यहां प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा था, विनय उसका पार्टनर भी है। वर्तमान में विनय गायब है जो पेशे से वकील है।
पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा जिन 81 महीने के समय नौकरी में था उसी समय विनय हासवानी ने बड़े पैमानें पर लाखों रुपए का नगद लेनदेन और करोड़ों की संपत्ति कें सौदे किये हैं उसमें आय का कोई भी ज्ञात स्त्रोत नहीं लिखा गया है। अधिवक्ता रहते हुए इतनी कमाई विनय हासवानी ने कैसे कर ली यह गहरी जांच का विषय है। सौरभ शर्मा का भ्रष्टाचार सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था और एजेंसियां सक्रिय हो गई थीं। मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जांच की जा रही है। हाल ही में सौरभ शर्मा नाटकीय ढंग से भोपाल में पहुंचा और गिरफ्तार कर लिया गया।
सौरभ के अधिवक्ता ने कोर्ट में सरेंडर का आवेदन लगाया था, लेकिन कोर्ट पहुंचने से पहले ही उसे पकड़ लिया गया। सौरभ व उसके परिवार से जुड़ी संपत्तियों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पंजीयन विभाग को लोकायुक्त की ओर से पत्र लिखा जा चुका है। विनय हासवानी की संपत्ति की जांच की मांग शिकायतकर्ता संकेत साहू ने की है। जांच अधिकारियों का मानना है कि सौरभ शर्मा ने अपनी काली कमाई को जीजा की मदद से खपाने की कोशिश की। अब विनय की तलाश में छापेमारी की जा रही है।