
व्यापार मेला में वाहनों की खरीदी पर मिलने वाली रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट का आदेश बस हवावाजी में है। अब तक आदेश आया ही नहीं है, जिसको लेकर आटोमोबाइल व्यापारी और खरीददार चिंता में है। क्योंकि डीलरों ने वाहनों का स्टाक मंगाकर यार्ड में रख दिया है। वहीं शादी वाले लोग जो मेला से वाहन खरीदने की सोच रहे थे वह भी असमंजस में है, क्योंकि अब तक आदेश नहीं आया है। माह के पहले सप्ताह में आदेश आने की झूठी अफवाह जरूर फैली थी और इसका श्रेय एक केन्द्रीय मंत्री को दिया भी जाने लगा था। लेकिन अब तक परिवहन विभाग और वित्त विभाग की तरफ से इस पर कोई अपडेट ही नहीं आया है। इसको लेकर आटोमोबाइल डीलर बेहद परेशान है, क्योंकि उन्होंने माल स्टाक कर यार्ड भी किराये पर ले लिये है।
वाहनों पर रोड टैक्स छूट, अब तक नहीं आया आदेश

