गरीबों के कैंसर अस्पताल में लूटखसोट, संचालक मंडल को मरीजों की चिंता नहीं

ग्वालियर। जिस अस्पताल को गरीबों के लिये बनाया गया था वहां अब लूट खसोट का आलम है। कैंसर हिल्स पर कैंसर अस्पताल का निर्माण गरीबों का इलाज उचित मूल्य पर हो सकें इसलिये किया गया था, लेकिन यहां तो संचालक मंडल ने खुलेआम लूट मचा रखी है। दवा से लेकर इलाज तक में मोटी रकम को वसूला जा रहा है। इससे चलते गरीब इंसान अब यहां इलाज कराने से दूर भाग रहा है।


गौरतलब है कि कैंसर हिल्स पर कैंसर अस्पताल का निर्माण पूर्व मंत्री स्व. शीतला सहाय ने अपने बेटे की स्मृति में किया था। स्व. सहाय का इसके पीछे मकसद सिर्फ गरीबों के कैंसर का इलाज उचित कीमत पर ग्वालियर में ही हो सकें। क्योंकि हर कोई शहर से बाहर बड़े महानगरों में इलाज नहीं करा सकता। इसी उददेश्य को लेकर ग्वालियर में कैंसर अस्पताल की स्थापना की गई थी। लेकिन वर्तमान जो संचालक मंडल अस्पताल का संचालन कर रहा है वह तो लूट खसोट पर उतर आया है। मरीजों की लाचारी का फायदा उठाकर मोटी रकम इलाज में वसूली जाती है। साथ ही दवा व जांचों में भी अच्छा खासा कमीशन लिया जा रहा है। उदाहरण के तौर पर जो काटन बाजार में 100 की है वहां 600 की दी जा रही है। जबकि स्व. सहाय ने ऐसा सपना कतई नहीं देखा होगा कि गरीबों को अस्पताल को लूट खसोट की प्रयोगशाला बनाकर छोड़ दिया जायेगा। संचालक मंडल कतई मरीजों की चिंता नहीं कर रहा, तभी औनी पौनी फीसों में मरीजों का परामर्श दिया जा रहा है। कैंसर अस्पताल की स्थापना का उददेश्य हर वर्ग का इलाज उचित कीमत पर किया जाये था। परंतु अब ऐसा नहीं है यहां हर मरीजों को कमाई का जरिया बनाकर पैसों की मशीन के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे डाक्टरों की जेब लबालब रहे। उन्हें मरीजों की माली हालत से मतलब नहीं है। क्योंकि कैंसर जैसी बीमारी के दौरान मरीज की क्या हालत होती है यह वही जानता है। अटेण्डर अपना सबकुछ लूटाकर अस्पताल पहुंचता है।
खबरीलाल…..
पढ़ते रहिये भास्कर प्लस डाट काम