
ग्वालियर। बलवंत नगर एक्सटेंशन थाटीपुर में मकान क्रमांक 98 बड़े ही आलीशान ढंग से निर्माणाधीन है। खास बात यह है कि इसके लिए नगर निगम से भवन अनुमति नहीं ली गई है। यह मकान मुरैना में आरटीओ के पद पर पदस्थ अर्चना परिहार और उनके पति गजेन्द्र परिहार का बताया गया है।
जानकारी के अनुसार निगम मुख्यालय में गत दिवस स्थानीय निवासियों विकास सिंह, संदीप कुमार, मंगल सिंह, विजय, उमेश आदि ने निगमायुक्त अमन वैष्णव के नाम से शिकायत की है। जिसमें बताया गया है कि गजेंद्र परिहार एवं अर्चना परिहार द्वारा 98 बलवंत नगर एक्सटेंशन थाटीपुर में अवैध रूप से मकान निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए नगर निगम से भवन अनुमति नहीं ली गई है। यहां 1800 वर्ग फीट क्षेत्रफल में लगभग दो मंजिला मकान बनकर तैयार है। इसके लिए एमओएस खुली भूमि नहीं छोड़ी गई है, जिससे मोहल्लावासियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। अतः निर्माण रुकवाकर अवैध रूप से किए गए मकान पर कार्रवाई की जाए। यहां बता दें कि इस मकान का निर्माण वर्ष 2022 में शुरू किया गया। इसके पहले यह भूखंड गजेंद्र परिहार एवं अर्चना परिहार द्वारा 11 फरवरी 2022 को अरुणा सक्सेना से 44 लाख 20 हजार रुपए में रजिस्ट्री कर खरीदा गया। इस भूखंड की आज की बाजारू कीमत आंकी जाए तो वह लगभग डेढ़ से दो करोड़ रुपए से कम नहीं होगी, वहीं अब तक मकान निर्माण पर भी लगभग एक करोड़ की राशि खर्च करने का अनुमान है।
मुरैना आरटीओ ने थाटीपुर में बगैर अनुमति बनाया दो मंजिला भवन?

