होटल और रिसोर्ट भी करेंगे तानसेन समारोह का प्रमोशन

ग्वालियर। अखिल भारतीय तानसेन समारोह का शताब्दी वर्ष अगले माह मनाया जाएगा। इसे उत्सव की तरह मनाने की योजना है। इसीलिए संस्कृति विभाग के साथ ही शहर के प्राइवेट आर्गेनाइजेशन भी अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में होटल्स और रिसोर्ट भी अपने यहां रुकने वाले मेहमानों के बीच तानसेन समारोह की ब्रांडिंग करते नजर आएंगे। साथ ही वे अपनी वेबसाइट पर भी तानसेन समारोह की ब्रांडिंग करेंगे। इतना ही नहीं 15 दिसंबर से शुरू होने वाले तानसेन समारोह के दौरान रूम बुक कराने वालों के लिए स्पेशल डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
ग्वालियर होटल आपरेटर एंड टूरिज्म एसोसिएशन के सचिव नीलकमल माहेश्वरी ने बताया कि एसोसिएशन से कुल 40 होटल, रेस्टोरेंट और कैफे जुड़े हैं। सभी जगह हम 12 बाय 18 फीट के पोस्टर लगाएंगे, जिसमें तानसेन समारोह के दौरान तिथि के हिसाब से कलाकारों के नाम दिए जाएंगे। यह हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में होगा। इसमें लोकेशन का क्यूआर कोड भी दिया जाएगा। यह पोस्टर हम कलाकारों के नाम तय होते ही शुरू कर देंगे। एंजाय रिसोर्ट के संचालक ने बताया कि तानसेन समारोह का प्रमोशन हम रिसोर्ट में आने वाले गेस्ट के बीच करेंगे। इसके लिए हम रिसोर्ट के बाहर और अंदर होर्डिंग लगवाएंगे, जिसमें प्रतिदिन के हिसाब से समारोह की रूपरेखा बताई जाएगी। इस दौरान हम लाइट म्यूजिक में भी शास्त्रीय गायन ही रखेंगे। साथ ही अन्य रिसोर्ट संचालक भी ऐसा ही कुछ प्लान कर रहे हैं।

तानसेनजी से जुड़े रखेंगे डिशेज के नाम
बिस्त्रो कैफे के संचालक ने बताया कि तानसेन समारोह का यह शताब्दी वर्ष है। इस उत्सव को सेलिब्रेट करने के लिए हम भी तैयार हैं। संस्कृति मंत्रालय के साथ ही इस विश्वविख्यात समारोह की ब्रांडिंग हम भी अपने कैफे के माध्यम से करेंगे। हम बैनर लगाकर समारोह की जानकारी गेस्ट को देंगे। साथ ही म्यूजिक भी हमारा शास्त्रीय संगीत पर बेस्ड रहेगा। कुछ डिशेज के नाम भी हम तानसेनजी से जुड़े रखेंगे, जिसका स्वाद अपने आप में यूनिक होगा। हम अपनी वेबसाइट और रील के माध्यम से भी समारोह का प्रमोशन करेंगे।