नवगठित जिलों पांढुर्ना, मऊगंज और मैहर में खुलेंगे नागरिक आपूर्ति निगम के कार्यालय

प्रदेश के नवगठित तीन जिलों पांढुर्ना, मऊगंज और मैहर में नागरिक आपूर्ति निगम के जिला कार्यालय खोले जाएंगे। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और निगम के अध्यक्ष गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि इससे जिले के पात्र उपभोक्ताओं को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा सकेगा।

मंत्री राजपूत ने बताया कि निगम के अधिकारियों को गृह भाड़ा भत्ता भी अब राज्य शासन के अधिकारी-कर्मचारियों की तरह मिलेगा। द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के सीधी भर्ती के पदों में दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित पदों को वाक-इन, इंटरव्यू के माध्यम से भरा जाएगा। निगम में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर्स को सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए सात माह का अतिरिक्त समय दिया गया है। उन्हें अभी कुशल श्रमिक का वेतन दिया जाएगा। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 17 हजार 500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। वर्ष 2023-24 के उपार्जन कार्य में सक्रिय योगदान के लिए एक माह के मूल वेतन के बराबर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इससे लगभग 800 अधिकारी-कर्मचारी लाभान्वित होंगे।