
ग्वालियर: 500 करोड़ की लागत से बने एयर टर्मिनल के बाहर सुंदरता खराब होने से लेकर नुकसान के मामले में अब सख्ती शुरू हो गई है। एयरपोर्ट प्रबंधन से जिला प्रशासन ने समन्वय किया और यहां आने वाली परेशानियों का ब्यौरा लिया। इसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से जो शनिश्चरा मार्ग बाधा बन रहा है, उसे बंद करने का ट्रायल शुरू किया गया। शुक्रवार-शनिवार को कुछ समय के लिए फोर्स लगाया गया और मार्ग को बंद किया गया। इसके साथ पुलिस से पेट्रोलिंग तेज करने को लेकर चर्चा की गई है। शाम ढलने के बाद एयरपोर्ट सिक्योरिटी से लेकर प्रबंधन के लोगों को निगरानी के निर्देश दिए हैं।
ग्वालियर के नए एयर टर्मिनल के बाहर हालात खराब हैं। यहां सबसे बड़ा मुद्दा सुरक्षा व देखरेख का है। शनिचरा मार्ग अभी तक स्थाई रूप से बंद नही हो सका जिस कारण भारी वाहनों की आवाजाही जारी है, इसी रास्ते के साथ-साथ आसपास से स्थानीय लोग मवेशी चराने तक आ जाते हैं, यहां कंपनी की ओर से टेंडर देकर जो पौधरोपण, हरियाली व घास लगवाई जा रही है वह मवेशी बर्बाद कर रहे हें। आसपास के बदमाश बाहर परिसर में तोड़फोड़ तक कर रहे हैं और शाम ढलते ही बाहर एयरपोर्ट की एप्रोच रोड पर स्टंट तक किए जा रहे हैं। कंपनी के ठेकेदार काम बंद तक करने को तैयार है। इससे परेशान होकर एयरपोर्ट प्रबंधन ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। 10 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आनलाइन ग्वालियर के एयर टर्मिनल का शुभारंभ किया था। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की सहमति से एयरपोर्ट की तरफ से शनिश्चरा को जाने वाली रोड पर स्थिति गेट को बंद कर दिया गया है। शहर की तरफ जाने वाले आसपास के क्षेत्र के नागरिक डीडी नगर से गुजरने वाली रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसकी दूरी वर्तमान एयरपोर्ट रोड से कम है।

