ग्वालियर में भारत -बांग्लादेश मैच को लेकर गरमाई सियासत, बीजेपी नेता ने हिंदू महासभा का किया समर्थन

» हिंदू महासभा की मैच को रद्द करने की मांग, ग्वालियर बंद का आव्हान भी किया
ग्वालियर (भास्कर प्लस डाट काम) ।  ग्वालियर में आगामी 6 अक्टूबर को प्रस्तावित भारत बांग्लादेश टी 20 मैच को लेकर अब सियासत गरमाने लगी है। हिन्दू महासभा लगातार केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीसीसीआई पर लगतार मैच को लेकर हमलावर है। साथ ही हिंदू महासभा ने मैच के दिन बंद का आव्हान भी किया है। हिन्दू महासभा का आरोप है कि लगातार बांग्लादेश में हिन्दूओं पर अत्याचार हो रहे है और केन्द्र सरकार, बीसीसीआई बांग्लादेश के साथ मैच को बढ़ावा दे रही है। हिन्दू महासभा के इस विरोध को अब भाजपा नेता पूर्व विधायक चैधरी मुकेश का भी समर्थन मिला है।
एक ओर जहां हिंदू महासभा ने भारत बांग्लादेश टी 20 मैच का कड़ा विरोध कर इसे सरद्द करने की मांग की है. तो कहीं दूसरी ओर बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने भी हिंदू महासभा का समर्थन करते हुए बड़ा बयान दे दिया है। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को देश भर में चल रहे सदस्यता अभियान को लेकर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि भारत बांग्लादेश के बीच मैच होगा या नहीं, इसका निर्णय बीसीसीआई करेगी। चतुर्वेदी ने कहा कि अगर हिन्दू संगठन मैच का विरोध कर रहे हैं तो उनका विरोध जायज है, क्योंकि बांग्लादेश मे जिस तरह से हिन्दूओं को डराया धमकाया जा रहा है, धर्म विशेष के लोग वहां हिंदुओं को टारगेट कर रहे हैं, वह गलत है। उसका कड़ा विरोध होना चाहिए। उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
बता दें कि ग्वालियर में 6 अक्टूबर को भारत और बाग्लादेश के बीच टी20 क्रिकेट मैच होने जा रहा है। इस मैच को लेकर हिंदू महासभा का कहना है
कि अगर भारत- बांग्लादेश का मैच होगा तो विरोध होगा। ंबांग्लादेश की टीम ग्वालियर में आएगी, तो हम विरोध करेंगे। हिंदू महासभा ने मैच के दिन ग्वालियर बंद का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।

पढ़ते रहिये भास्कर प्लस