कम कपड़े पहनकर रील बनाने वाली युवती मुसीबत में फंसी, ब्रा पहनकर घूमी थी

इंदौर में रील बनाने के चक्कर में कम कपड़े पहनकर सार्वजनिक स्थानों पर घूमना एक युवती पर भारी पड़ गया है। उसके खिलाफ तुकोगंज पुलिस ने केस दर्ज किया है। युवती ने आपत्तिजनक कपड़े (ब्रा) पहनकर 56 दुकान और विजय नगर में केटवाॅक की थी और पब्लिक रियेक्शन दिखाते हुए अपने अकाउंट से इसका वीडियो शेयर किया था। लेकिन, यह वीडियो वायरल हो गया और इंदौरवासियों समेत अन्य लोगों ने युवती को आड़े हाल ले लिया।
वहीं, अब युवती के खिलाफ बजरंग दल संयोजक लक्की रघुवंशी ने तुकोगंज थाने में शिकायत की है। शिकायत में कहा गया कि 56 दुकान में एक युवती आपत्तिजनक अवस्था में घूमी थी। इस क्षेत्र में दूसरे प्रदेशों से पर्यटक आते हैं। उसके इस कृत्य से शहर की छवि धूमिल हुई है। अब पुलिस युवती को थाने बुलाकर बयान लेने की तैयारी कर रही है। दरअसल, अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आई युवती का शहर में काफी विरोध हो रहा है। जिसे देखते हुए युवती खुद बचाव की मुद्रा में आ गई। उसने दूसरा वीडियो जारी कर अपने पहनावे पर माफी मांगते हुए स्वीकार किया कि उसने गलत किया था। अब वह इस तरह की गलती दोबारा नहीं करेगी।
युवती ने इंदौर के 56 दुकान और विजय नगर चौपाटी पर ब्रा और नेकर पहनकर चहल कदमी करते हुए वीडियो बनाया था। इसे लेकर महिला संगठनों ने भी आपत्ति दर्ज कराई है, लेकिन अब इस मामले में लिखित शिकायत हो गई। इस वीडियो को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी कहा था कि इंदौर देवी अहिल्या की नगरी है। यहां, नारी की मर्यादा कोई धूमिल करे, यह इंदौर को बर्दाश्त नहीं है।