
ग्वालियर। शहर के नवनिर्मित शंकरपुर स्टेडियम में आगामी छह अक्टूबर को होने वाला भारत-बांग्लादेश मैच जीरो वेस्ट इवेंट के तौर पर आयोजित किया जाएगा। मैच के दौरान प्लास्टिक से बने उत्पादों का कम से कम इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा ब्रांडिंग के लिए लगाए जाने वाले फ्लेक्स में प्लास्टिक के बजाय मिश्रित कपड़े का उपयोग किया जाएगा। स्टेडियम में साफ-सफाई के लिए नगर निगम का अमला मौजूद रहेगा।
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पिछले 10 सालों के दौरान जिन मैचों की मेजबानी की गई है, वे सभी जीरो वेस्ट इवेंट के तौर पर आयोजित किए गए हैं। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ग्वालियर में शंकरपुर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैच को भी इसी तर्ज पर आयोजित किया जाएगा। मैच के दौरान निकलने वाले प्लास्टिक वेस्ट को तत्काल रिसाइकिल किया जाएगा, वहीं गीले कचरे को निगम की सहायता से खाद बनाने में उपयोग किया जाएगा। इसके साथ ही खिलाड़ियों और आफिशियल के लिए बना खाना बचने पर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाएगा। एमपीसीए की सहयोगी संस्था ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (जीडीसीए) को इसकी तैयारियों के लिए निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि एमपीसीए द्वारा ज्यादातर मैचों की मेजबानी इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में की जाती है। इंदौर के स्वच्छता में नंबर वन होने के कारण वहां जीरो वेस्ट इवेंट के तौर पर क्रिकेट मैच होते हैं। इसी परंपरा को ग्वालियर में भी आगे बढ़ाया जाएगा।
पोस्टर से बनेगा थैला, कचरा होगा रीयूज
स्टेडियम में लगने वाले बैनर-पोस्टरों को मिश्रित कपड़े से तैयार किया जाएगा। मैच समाप्त होने के बाद इन बैनर-पोस्टरों को कचरे में फेंकने के बजाय इनसे थैले तैयार कराए जाएंगे। यह कार्य वर्ष 2015 से अब तक इंदौर में हुए इंटरनेशनल और आइपीएल मैचों में किया गया है। अब इसी को ग्वालियर में भी किया जाएगा। इसके अलावा कचरे से खाद बनाने के साथ ही जिस कचरे को नष्ट नहीं कर सकते, उसे रीयूज करने के लिए भेजा जाएगा।

