ग्रीन जोन में फ्रंट पर बन रही बिल्डिंग की सुंदरता में बाधा बन रहा पेड़ काटा, निगम आयुक्त ने मुकेश बंसल का वेतन रोका


ग्वालियर। ग्रीन जोन में हरे भरे पेड़ को काटने का मामला सामने आया है। यह पेड़ श्रीराम कॉलोनी के फ्रंट पर बन रही एक बिल्डिंग की सुंदरता में बाधा बन रहा था इसलिये निगम अमले ने रसूखदार लोगों के इशारे पर हरे पेड़ को काट दिया। इस मामले का पटाक्षेप हुआ तो नगर निगम ने बिजली कंपनी पर कटाई का आरोप लगा दिया। जबकि बिजली कंपनी का कहना है कि उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। वे उस ओर गये ही नहीं। वहीं निगमायुक्त अमन वैष्णव ने सहायक आयुक्त मुकेश बंसल का वेतन रोका है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर होटल प्रभा के पास में बन रही नई बिल्डिंग के सामने ग्रीन बेल्ट वाली पट्टी पर एक बड़ा पेड़ लगा हुआ था, जिसे बिल्डर की सिफारिश के बाद काट दिया गया। यह मामला शनिवार शाम का है। इसके बाद जब कुछ जागरुक लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे वायरल किया तो हंगामा हो गया। इसकी परमिशन को लेकर नगर निगम के पार्क अधीक्षक मुकेश बंसल से सवाल हुआ तो उनका कहना था कि जनप्रतिनिधियों के कहने पर उन्होंने केवल कटे हुए हिस्से को हटाया था। बंसल का कहना था कि बिजली कंपनी ने संभवतः पेड़ छांटा है, जबकि बिजली कंपनी की ओर से डीजीएम गगनदेव शर्मा का कहना है कि हमारी टीम पेड़ काटने गई ही नहीं। इससे साफ जाहिर होता है कि रोड से बिल्डिंग का फेस पेड़ से छुपने के चलते बिल्डर ने ग्रीन जोन में होने के बावजूद उसे कटवा दिया।
मुकेश बंसल का वेतन रोका
निगमायुक्त अमन वैष्णव ने सहायक आयुक्त मुकेश बंसल को क्षतिग्रस्त पेड़ों का निराकरण न करने, खरपतवार न हटाने, नियमित कटाई न करवाने से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहने पर निगम की छवि धूमिल होना पाया है। जिसके चलते मुकेश बंसल का वेतन आहरण रोक दिया गया है, साथ ही निर्देश दिए हैं कि अपर आयुक्त 7 दिन में समस्याओं के निराकरण की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।