
ग्वालियर। देश के प्रसिद्ध और ग्वालियर के गौरव कार्डियोलोजी चिकित्सक डा. जमाल युसूफ शनिवार को ग्वालियर आये। ग्वालियर आगमन के पश्चात डा. जमाल नया बाजार स्थित वरिष्ठ समाजसेवी स्व. राजकुमार बंसल के आवास पर पहुंचे और उनके सुपुत्रगण जनसेवक धीरज राजकुमार बंसल, पंकज राजकुमार बंसल सहित परिजनों से सौजन्य मुलाकात की। जनसेवक बंसल ने इस दौरान डा. जमाल युसूफ का अभिनंदन भी किया।
जनसेवक धीरज राजकुमार बंसल ने कहा कि ग्वालियर के गौरव डा. जमाल युसूफ सच्चे जनसेवक की भूमिका अदा कर रहे है। वह प्रदेश और देश में मानवसेवा करके लोगों के दिलों में बैठे है। ग्वालियर के मरीजों को तो उनके दिल्ली में होने से बेहद लाभ होता है। अगर उनके पास कोई ग्वालियर का मरीज पहुंचता है वह दिल से उसकी सेवा करने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ते है। डा. जमाल साहब जैसे भले और नेक दिल इंसान की वजह से ही आज मानवता जिंदा है। वह निशुल्क शिविरों के माध्यम से लगातार मानव सेवा में भी लगे है। इस दौरान स्व. बंसल के नाती आयुष बंसल, आर्यमन बंसल, आर्यन बंसल का भी डा. जमाल ने हालचाल जाना।

