
दतिया। दतिया जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया| प्रसिद्ध और प्राचीन राजगढ़ किले की बाहरी दीवार गिर गई है। यह हादसा गुरुवार सुबह हुआ है। दीवार के मलबे में किले के आसपास बने घरों में रह रहे कुछ लोग दब गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मलबे में 9 लोग दब गए थे, जिनमें से 2 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, 7 लोगों की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि फिलहाल मलबे में तीन बच्चों समेत 4 लोग दबे हुए हैं. उन्हें निकालने का काम चल रहा है. किले के नीचे रहने वाले पड़ोसी ने बताया कि सुबह बहुत तेज आवाज आई. बाहर निकले तो देखा तो किले की दीवार गिर चुकी थी. मलबे में कई लोग दब गए. दो लोगों को तत्काल बाहर निकला. डॉयल 100 को फोन लगाया. मौके पर कलेक्टर संदीप मकीन और एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा समेत कई आला अधिकारी मौजूद हैं. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम के साथ प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और रेस्मौक्जूयू ऑपरेशन शुरु किया। मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि ये घटना दतिया के खलका पुरा वार्ड में घटी है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
मामले में पूर्व गृहमंत्री और भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने दुख व्यक्त किया है। उनके गृह जिले में हुई इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए डॉ. मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘दतिया में किले की दीवार गिरने की दुःखद घटना से अत्यधिक पीड़ा में हूं, घटना में पीड़ित मेरे सभी परिवार जनों को ईश्वर धैर्य रखने की शक्ति प्रदान करें, मैं अधिकारियों के निरंतर संपर्क में हूं, घटनास्थल के लिए रवाना हो चुका हूं, शीघ्र ही आप लोगों के बीच पहुंच रहा हूं।’

