
ग्वालियर। जिला अस्पताल मुरार में चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद रिक्त होने से बेहतर इलाज की सुविधाएं ताले तक सिमटकर रह गई हैं। ऐसे में न केवल इलाज को लेकर मरीज परेशान हो रहे हैं बल्कि अत्याधुनिक आपरेशन थियेटर शुरू नहीं हो पा रहा है। जिम्मेदारों की माने तो रिक्त पदों पर भर्ती के लिए शासन को प्रस्ताव भेज चुका है, लेकिन अब तक पद नहीं भरे जा सके हैं।
जिला अस्पताल में प्रवधानित पद के हिसाब से 362 का स्टाफ होना चाहिए, लेकिन स्वीकृत पद महज 229 हैं। यह पद 200 बिस्तर के हिसाब से भी कम हैं, लेकिन जिला अस्पताल का उन्नयन एवं निर्माण कार्य होने से बिस्तर संख्या 450 तक पहुंच गई है। प्रावधानित पद के हिसाब से अस्पताल में 56 डाक्टर होना चाहिए, लेकिन 35 डाक्टर सेवाएं दे रहे हैं। बढ़ी हुई बिस्तर संख्या के हिसाब से स्टाफ नहीं मिलने से मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है।जिला अस्पताल में माड्यूलर ओटी (अत्याधुनिक आपरेशन थियेटर) बनकर तैयार है, लेकिन स्टाफ की कमी के चलते ताला अब तक नहीं खुल सका है।

