
ग्वालियर। ग्वालियर में बिजली विभाग का सर्वर फेल हो गया है। सर्वर फेल होने से बिल जमा नहीं हो पा रहे है। जिससे उपभोक्ता परेशान है। यह बिल जमा करने की आखिरी तारीख है। इसके बाद बिजली कंपनी अतिरिक्त चार्ज वसूलेगी और रिकवरी निकाल कनेक्शन तक काट देगी। क्योंकि बिजली कंपनी की सारी दादागिरी ईमानदार और मामूली पेंडिंग बिजली उपभोक्ताओं पर ही करती है। जबकि बड़ी मछलियों पर हाथ नहीं डालती है। अब बिजली कंपनी का सर्वर फेल हो गया है तो उपभोक्ताओं को अतिरिक्त शुल्क के साथ बिल जमा करना पड़ेगा। साथ ही बिल जमा नहीं करने पर रिकवरी भी निकालकर कनेक्शन काटने तक की गंदी हरकत करेगी। ग्वालियर के सभी जोनों पर सर्वर काम नहीं कर रहा है, जिससे बिल जमा नहीं हो पाये।

