
ग्वालियर। अब ग्वालियर के नये निगमायुक्त अमन वैषणव होंगे। आईएएस अमन वैषणव अब तक अपर कलेक्टर अनूपपुर का चार्ज सम्हाले थे। शासन ने बीती देर रात्रि श्री वैषणव को अपर कलेक्टर अनूपपुर के पद से हटाकर उन्हें ग्वालियर निगम आयुक्त का दायित्व सौंपा है। उनके जल्द ही पदभार सम्हालने की संभावना है।

