नगर निगम में होर्डिंग, बैनर, पोस्टर के नाम पर अवैध वसूली?

ग्वालियर। नगर निगम सीमा के अंतर्गत विज्ञापन प्रचार प्रसार के लिये होर्डिंग लगाये जाते है। उसकी आड़ में नगर निगम के होर्डिंग, बैनर, फ्लैक्स, पोस्टर के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। जबकि नगर निगम होर्डिंग, बैनर, फ्लैक्स, पोस्टर के लिये विज्ञापनदाताओं से हजारों रूपये जमा कराती है। फिर उसके बाद होर्डिंग प्रभारियों की अवैध वसूली शुरू हो जाती है। मजेदार बात यह है कि जब विज्ञापनदाता नगर निगम को पैसा दे रहा है तो फिर होर्डिंग प्रभारी किस बात की अवैध वसूली कर रहे है।
पढ़ते रहिये भास्करप्लस