बेहतर शिक्षा ही उज्जवल भविष्य की नींव है: मंत्री कुशवाह

गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह  के करकमलों से एवं  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री  इन्दर सिंह परमार की गरिमामयी उपस्थिति में इंदौर से वर्चुअली प्रदेश के सभी 55 जिलों में एक साथ ‘प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस’ का शुभारंभ किया गया है।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री नारायन सिंह कुशवाह ने जिला शिवपुरी में आयोजित ‘प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सिलेंस’ के शुभारंभ कार्यक्रम में सहभागिता की।

कार्यक्रम में शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन, करेरा विद्यायक  रमेश खटीक, कोलारस विधायक महेंद्र यादव, पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह, भाजपा जिला अध्यक्ष  राजू बाथम, पोहरी के पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य  सुरेन्द्र शर्मा,  हरवीर रघुवंशी, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा शिवहरे, शिवपुरी के कलेक्टर रविन्द्र चौधरी, जनभागीदारी अध्यक्ष  अमित भार्गव आदि उपस्थित रहे।