राजा साहब ज्योतिरादित्य मेरे मित्र हैं, प्रचंड मार्जिन के साथ जिताकर दिल्ली भेजिए: अमित शाह


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुना में शुक्रवार को कहा कि (पूर्व सांसद) केपी यादव की चिंता मुझ पर छोड़ दीजिए। आपको उनकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपको तो दो-दो नेता मिलने वाले हैं। ज्योतिरादित्य हमारे मित्र हैं और उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वरदहस्त हैं। राजा साहब को प्रचंड बहुमत से जिताकर भेजना है।
अमित शाह के साथ ही सिंधिया और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी गुना लोकसभा की मुंगावली विधानसभा के पिपरई में जनसभा को संबोधित किया। शाह ने अपने भाषण की शुरुआत में राजमाता विजयाराजे सिंधिया को याद किया। उन्होंने कहा कि आज की भाजपा की कल्पना हम राजमाता साहब के बिना नहीं कर सकते। राजमाता साहब ने जनसंघ और भाजपा की नींव में योगदान न दिया होता, तो आज हमारी पार्टी यहां नहीं होती। मैं राजमाता साहब को सम्मान के साथ प्रणाम करते हुए अपनी बात कहना चाहता हूं। फिर उन्होंने कहा कि “राजा साहब ज्योतिरादित्य मेरे मित्र हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता भी हैं। ज्योतिरादित्य को दिया हुआ एक-एक वोट नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने वाला है। मैं कई क्षेत्रों में जाता हूं तो लोग कहते हैं कि हम प्रत्याशी को जिताकर भेज रहे हैं, आप हमारे सांसद को आगे बढ़ाना। आपको तो मोदी जी ने बना-बनाया मंत्री यहां से चुनाव लड़ने भेजा है। मैं यह भी कहकर जाता हूं कि केपी यादव ने इस क्षेत्र की बहुत अच्छी सेवा की है। केपी यादव की चिंता मुझ पर छोड़ देना। आपको उनकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। भाजपा हमारे भाई केपी यादव को आगे बढ़ाने की और सभी प्रकार की चिंता करेगी। गुना वालों को दो नेता मिल रहे हैं। ज्योतिरादित्य भी मिलेंगे और केपी यादव भी मिलेंगे।
शाह ने यह भी कहा कि सिंधिया महाराज यहां से भाजपा प्रत्याशी हैं। हम सबमें विकास के लिए सबसे समर्पित कोई व्यक्ति है तो वह आपके यह महाराज हैं। सिंधिया परिवार ने इस क्षेत्र का जतन अपने परिवार के बच्चों से ज्यादा मानकर किया है। यहां हमने ढेर सारी उपलब्धियों को हासिल किया है। मैं यह कहकर जाता हूं कि सिंधिया जी पर मोदी जी का वरदहस्त है। राजा साहब को प्रचंड मार्जिन के साथ जिताकर दिल्ली भेजिए। मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनाइए। गुना के बाद अमित शाह ने राजगढ़ के खिलचीपुर में भी चुनावी सभा को संबोधित किया। भाजपा सांसद रोडमल नागर का मुकाबला कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से है। खिलचीपुर में शुक्रवार को तेज बारिश और आंधी चली, इससे शाह के सभा स्थल पर डोम के पीछे लगा टेंट उड़ गया।टेंट में लगा माइक भी गिर गया। भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रशासन ने दोबारा व्यवस्था की। गुना और राजगढ़ सीट पर तीसरे चरण में सात मई को मतदान है।