जून में ही शुरू हो सकेगा 10 फ्लाईओवर का निर्माण कार्य, खुलेगा टेंडर


ग्वालियर। केंद्र सरकार की सेतु बंधन योजना के अंतर्गत प्रदेश में प्रस्तावित 10 फ्लाईओवर व अंडर ब्रिज के निर्माण के लिए सलाहकार एजेंसी के चयन का टेंडर भले 15 अप्रैल को खोला जाएगा, मगर चुनाव आचार संहिता लगी होने के कारण कार्यादेश जून में ही जारी हो सकेगा। चयन एजेंसी की देखरेख में ही मप्र रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा निर्माण कार्य शुरू कराया जाना है।
वर्तमान में इंदौर में छह लेन के चार, भोपाल व धार में फोरलेन के दो और विदिशा, सिवनी व ग्वालियर में दो लेन के एक-एक ओवरब्रिज का निर्माण प्रस्तावित है। ग्वालियर में दो लेन का एक अंडरब्रिज भी बनाया जाना है। बता दें कि इन कार्यों के लिए केंद्र से राशि मिल चुकी है और इंदौर सहित कुछ जिलों में फ्लाईओवर का निर्माण शुरू भी कराया गया है। बाकी बचे प्रोजेक्ट के लिए सलाहकार एजेंसी के चयन की दरकार है। दरअसल, प्रदेश के 10 शहरों में कुल 21 फ्लाईओवर का निर्माण 850 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित किया गया था। कुछ शहरों में गत वर्ष निर्माण कार्य शुरू करा दिए गए थे। अब पांच शहरों में 10 फ्लाईओवर और अंडर ब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया मप्र रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन ने शुरू की है। इनकी प्राथमिक लागत 608.27 करोड़ रुपये आंकी गई है। निर्माण कार्य शुरू होने से पहले सलाहकार एजेंसी मिलना जरूरी है, जो सभी आरओबी की ड्राइंग-डिजाइन आदि तैयार करेगी। इसके लिए गत पांच मार्च को टेंडर जारी किए गए थे, जिन्हें 15 अप्रैल को खोला जाएगा, मगर आचार संहिता लगी होने के कारण एजेंसी का वर्क आर्डर जून माह में ही जारी होगा।ये हैं प्रस्तावित फ्लाईओवर और लागत