कांग्रेस प्रत्याशी 16 तो भाजपा उम्मीदवार 15 को करेंगे नामांकन

ग्वालियर। ग्वालियर लोकसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो रही है। भाजपा व कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करने की तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह 15 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए मौजूद रहने की उम्मीद की जा रही है। दूसरी तरफ कांग्रेस भी 16 अप्रैल को नामाकंन पत्र दाखिल करने के लिए तैयारी कर रही है। फिलहाल दोनों दल विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव कार्यालय शुरू कर प्रचार अभियान को गति देने का प्रयास कर रहे हैं। वार्ड स्तर पर चुनाव कार्यालय शुरू हो गये हैं। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने ढोल-तासे के साथ जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है।
भाजपा चुनाव कार्यालय प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर भदौरिया ने बताया कि लोकसभा प्रत्याशी 15 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जाएंगे। तैयारी पार्टी स्तर पर शुरू कर दी है गई। उम्मीद की जा रही है कि मुख्यमंत्री सहित अन्य वरिष्ठ नेता स्थानीय नेताओं के साथ मौजूद रहेंगे। कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पाठक 16 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, राज्यसभा सदस्य अशोक सिंह सहित वरिष्ठ नेता मौजूद रह सकते हैं। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि 16 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करने की तैयारी है। प्रदेश नेतृत्व से भी इस संबंध में मार्गगर्शन मांगा गया है।