ग्वालियर में चैत्र नवरात्रि उत्सव शुरू, मंदिरों में लग रही भक्तों की भीड़

मगंलवार 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू होने के साथ ही भक्तों का माता के मंदिरों पर हुजूम देखा जा रहा है। ग्वालियर के प्रसिद्ध मंदिर मांढरे वाली माता पर तड़के से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है जो देर रात तक जारी रहता है। इसी तरह 9 दिन तक मां के नौ स्वरूप की विशेष रूप से आराधना की जाएगी। नवमीं को यहां विशाल भंडारा किया जाएगा। जिसमें कन्याओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाता है। यह सिंधिया घराने की कुलदेवी हैं। इसलिए यहां नौ दिन विशेष श्रृंगार किया जाता है। लगभग डेढ़ सौं साल पुराने इस मंदिर में पूजा अर्चना का विशेष महत्व भी होता है। चैत्र नवरात्रि की आज से शुरुआत हो चुकी है। सुरक्षा को लेकर मंदिरों के आसपास पुलिस की ड्यूटी भी लगाई है। आज पहले नवरात्र पर मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी।मांढरे वाली माता पर मेला शुरू हुआ, यह पूरे नवरात्र तक रहेगा।