Review Overview
- कृषि मंत्री ने सभी मंडियों में इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे लगाने के साथ ही नाके बंद करने के निर्देश दिए
भोपाल । कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने राज्य की सभी मंडियों में इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे लगाने के निर्देश दिए हैं। मंडियों के नाकों को भी बंद करने का निर्णय लिया गया है।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने आज कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में किसानों के हित में प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख सचिव कृषि अजित केसरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कमल पटेल ने राज्य की सभी मंडियों में इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे लगाने के निर्देश दिए। वर्तमान में प्रदेश की 154 मंडियों में इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे लगे हैं, शेष मंडियों में इस कार्य पर आने वाले खर्च का ब्यौरा तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने प्रमुख सचिव कृषि को मंडियों के नाके बंद करने के निर्देश दिए हैं। कृषि मंत्री ने कहा किसानों से मंडियों में अवैध वसूली नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।
बैठक में मंडियों के उन्नयन को लेकर भी चर्चा हुई। मंडी में बीजों के ग्रेडिंग प्लांट तथा 8 मंडियों में कलर सार्टेक्स प्लांट लगाने के प्रस्ताव पर भी विचार किया गया। बैठक में अनाज खरीद की समीक्षा के दौरान धार जिले में 6 जून से चना खरीद बंद करने का मामला संज्ञान में आया, कमल पटेल ने धार कलेक्टर को नोटिस जारी कर जवाब तलब करने के निर्देश दिए हैं। कमल पटेल ने कहा कि राज्य में चना खरीद बंद नहीं हो, किसानों को मैसेज भेजे जाएं तथा इस बात का ध्यान रखा जाए कि पोर्टल बंद न हो ताकि किसान आसानी से अपनी फसल बेच सकें।
बैठक में कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रदेश में किसानों की सरकार है उनका हर हाल में ध्यान रखा जाना जरूरी है। बैठक में कमल सुविधा केन्द्र के सॉफ्टवेयर को लेकर भी चर्चा हुई। कमल पटेल ने कहा कि प्रदेश में किसान मित्र योजना फिर शुरू कर दी गई है उन्होंने एप के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने की जरूरत पर जोर दिया है।