
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से फ्री में चावल व गेहूं लेने वाले 11 लाख 55 हजार हितग्राहियों के लिए अब राहत भरी खबर है। सरकार ने चावल व गेहूं के वितरण की मात्रा में बदलाव किया है। सितंबर से पौन चार किलो गेहूं व सवा किलो चावल हितग्राही को मिलेगा। इसके अलावा अब राशन का आवंटन सीधे केंद्र शासन से आएगा।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
दरअसल मार्च में सरकार ने गेहूं व चावल के वितरण व्यवस्था में बदलाव किया था। गेहूं दो किलो व चावल तीन किलो दिया जा रहा था। ग्वालियर में लोग चावल कम खाते थे और गेहूं की ज्यादा जरूरत होती थी। इस कारण चावल को 20 रुपए किलों में दुकानों पर बेच देते थे। उसके बदले में 26 रुपए किलों में गेहूं खरीदते थे। दुकानों पर पीडीएस का चावल नजर आता था। पीडीएस के चावल की काला बाजारी की शिकायतें विभाग के पास पहुंचती थी। जिला आपूर्ति नियंत्रक अरविंद भदौरिया का कहना है कि राशन में सितंबर से 75 फीसदी गेहूं व 25 फीसदी चावल दिया जाएगा।
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

