अगस्त में औसत से ज्यादा बरसेगा पानी, मौसम विभाग की चेतावनी

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

ग्वालियर| जुलाई के 25 दिन ग्वालियर में अति भारी बारिश हुई। 90 साल बाद शहर ने जुलाई में एसी बारिश देखी। 1935 का रिकॉर्ड तोड़ते हुए बारिश ने 798.4 (31.89 इंच) मिलीमीटर का नया रिकॉर्ड बना दिया। जुलाई 2025 का रिकॉर्ड अब 100 साल में भी टूटने वाला नहीं है। क्योंकि 623 मिलीमीटर का रिकॉर्ड टूटने में 90 साल लग गए। अब अगस्त का महीना शुरू हो रहा है। ग्वालियर सहित अंचल में अगस्त में भारी बारिश होती है। मौसम विभाग ने गुरुवार को अगस्त की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है, उसके अनुसार बादल औसत से ज्यादा बरसेंगे। अगस्त में औसत बारिश 106 फीसदी तक दर्ज हो सकती है।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
दरअसल 17 जून को शहर में मानसून ने दस्तक दी थी। मानसून को सक्रिय हुए 44 दिन हो गए। 44 दिनों में कुल 1050 मिलीमीटर औसत बारिश हुई। इसमें 250 मिलीमीटर बारिश जून में हुई। 798.4 मिलीमीटर बारिश जुलाई में हुइई। यदि जुलाई की स्थिति देखी जाए तो 6 दिन ही बादल छुट्टी पर रहे। 25 दिन शहर में झमाझम बारिश की। बादलों ने लंबा ब्रेक नहीं लिया। प्रदेश की स्थिति देखी जाए तो ग्वालियर चंबल संभाग में बादल ज्यादा बरसे। अगस्त में बंगाल की खाड़ी से दो से तीन सिस्टम आते हैं। इन सिस्टम से भारी बारिश की संभावना रहती है। मौसम विभाग ने ग्वालियर चंबल संभाग के 8 जिलों में औसत से अधिक बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। 106 फीसदी तक पानी बरसता है तो 350 मिली मीटर से ज्यादा बारिश अगस्त में हो जाएगी। बादल छाने से दिन व रात का तापमान सामान्य रह सकता है। अगस्त में गर्मी भी कम पड़ेगी। बादल छाने से धूप कम निकलेगी।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!