
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर। जिले में सरकारी स्कूलों के भवनों की हालत ज्यादा अच्छी नहीं है। दूसरे शब्दों में कहें की कि कई स्कूलों के कक्ष तो इतने जर्जर हैं कि उन कक्षों में छात्रों को बैठना भी बंद कर दिया है। बावजूद जिन स्कूलों के भवन बन भी चुके हैं, लेकिन उन्हें पुराने भवनों से शिफ्ट नहीं किया गया है। शहर में ऐसे दो स्कूल हैं, एक सांदीपनि स्कूल है और दूसरा शासकीय हाइस्कूल रेशममिल हैं। दोनों ही स्कूलों के भवन बन चुके हैं। सांदीपनि स्कूल के भवन का तो मुख्यमंत्री लोकार्पण कर चुके हैं। दूसरे हाइस्कूल का भवन भी डेढ़-दो साल पहले बन चुका है। लेकिन अभी तक इसमें स्कूल को शिफ्ट नहीं किया गया है। रेशममिल हाइस्कूल को शिफ्ट करने के लिए प्रबंधन ने शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों को कई बार पत्र लिख चुके हैं। लेकिन विभाग ने स्कूल को नए भवन में स्थानांतरित करने का निर्णय नहीं लिया है।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
यहां बता दें कि किला गेट शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक सांदीपनि विद्यालय किला गेट के लिए नया भवन मलगढा चौराहे के पास बनाया गया है। इसका लोकार्पण पिछले दिनों मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया था। लोकार्पण के बाद से लेकर अभी तक स्कूल नए भवन में शिफ्ट नहीं किया जा सका है। इसी तरह शासकीय हाइस्कूल रेशम मिल अभी बीएड कालेज के पीछे है। इसका नया भवन रेशम मिल के पास बनाया गया है। यह भवन करीब डेढ़-दो साल पहले बन चुका है। न तो इस भवन का लोकार्पण हुआ है और न ही पुराने भवन से स्कूल को नए में शिफ्ट किया गया है। सांदीपनि स्कूल के बारे में बताया जाता है कि इसमें छात्राएं पढ़ती हैं और नया भवन काफी दूर बना है। छात्राओं के लाने ले जाने के लिए अभी तक बस सेवा शुरू नहीं हुई हैं। ऐसे में प्रबंधन स्कूल को नए भवन में बस सेवा शुरू न होने तक शिफ्ट नहीं करना चाहता। चूंकि विद्यालय में कक्षा एक से 12 तक की छात्राएं आती हैं तो दूर जाने से उनकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है। हालांकि नए भवन में डिजिटल क्लास रूम सहित प्रायवेट स्कूल जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

