ग्वालियर में बारिश का 100 साल का रिकॉर्ड टूटा , हाल-बेहाल

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
संगीत सम्राट तानसेन का मेघ मल्हार इस मानसून में सटीक बैठ रहा है। ग्वालियर में 100 साल में पहली बार 39 दिन बादल बरसे, 55 दिन में औसत से ज्यादा 925 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है, अभी अगस्त और सितंबर बाकी है. जबकि पूर्व में सितंबर लास्ट तक कोटा पूरा होता था।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
बंगाल की खाड़ी में बनने वाले सिस्टम का ट्रेंड ऐसा ही रहा तो इस बार औसत का आंकड़ा 1300 मिलीमीटर तक पहुंच सकता है, जो अपने आप में रिकॉर्ड होगा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक रविवार को भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, सागर, जबलपुर एवं शहडोल संभाग के जिलों में झमाझम बारिश होगी। इस साल के बारिश की सीजन से पहले जुलाई 1935 में ग्वालियर अंचल में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई थी. मौसम विशेषज्ञ कह रहे हैं कि वर्तमान में मानसून टूफ यूपी, यूपी पूर्व एमपी, उत्तरी छत्तीसगढ़, दक्षिणी झारखंड और उत्तरी ओडिशा होकर डिप्रेशन के केंद्र तक विस्तृत है. इसके असर से अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर में मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. शुक्रवार को तिघरा बांध के चौथी बार गेट खोले गए. सुबह 9 से 3 बजे तक छह गेट खोले गए.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!