प्रभात झा की प्रथम पुण्यतिथि 25 को, अनूप जलोटा आएंगे

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

ग्वालियर। भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, देश के वरिष्ठ पत्रकार व विचारक रहे स्व. प्रभात झा की प्रथम पुण्यतिथि पर ग्वालियर में 25 जुलाई को एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम में प्रख्यात भजन गायक अनूप जलोटा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और भजनों की भी प्रस्तुति देंगे।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
स्व. प्रभात झा के पुत्र व भाजपा नेता तुष्मुल झा ने बताया कि पूज्य बाबा की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम अटल बिहारी सभागार जीवाजी विश्वविद्यालय में सायं 5 बजे से शुरू होगा। इसमे अंचल सहित प्रदेशभर के लोग अपने प्रिय रहे स्व. प्रभात झा को भावांजलि अर्पित करेंगे। उन्होंने ग्वालियर अंचल के लोगों से कहा इस अवसर पर उपस्थित रहने का आग्रह किया है। तुष्मुल झा ने बताया कि अनूप जलोटा के कार्यक्रम के पूर्व एक प्रदर्शनी का उद्घाटन जिसमें स्वर्गीय प्रभात जी द्वारा विभिन्न विषयों पर लिखे गए लेख एवं उनके द्वारा किए गए कार्यक्रमों के चित्रों एवं उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा। भजन संध्या के बाद हमारे भारत रत्न जिसकी संपादकीय स्व. प्रभात झा ने लिखी थी, उस पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। यह संपादकीय उनकी अंतिम संपादकीय थी। इसके बाद उपस्थित वरिष्ठ नेताओं एवं सामाजिक क्षेत्र के वरिष्ठ व्यक्तियों द्वारा अपने शब्दों द्वारा स्व. प्रभात जी को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!