सिरोल रोड फिर धंसकी, जलभराव में कोई सुधार नहीं

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

शहरवासियों के लिए अब बारिश आफत बनती जा रही है। इसका कारण नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी जलभराव क्षेत्र में कोई काम नहीं कर रहे हैं। स्थिति यह है कि हर बारिश के साथ ही शहर में सड़कें धंसक रही हैं। बारिश से शहर की पॉश कॉलोनियों, सब्जी मंडी, स्कूल कैंपस में भी जलभराव हो रहा है।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
निगम के जिम्मेदारों का हाल यह है कि डीडी नगर और आदित्यपुरम में बीते 72 घंटे के बाद भी बारिश का पानी अब तक नहीं निकल सका है। सूचना पर फायर ब्रिगेड और मड पंपों से बारिश के जल को कुछ जगह निकालने अवश्य पहुंचा, लेकिन जब तक वह पानी निकलता तब तक फिर बारिश होने से स्थिति जस की तस बन रही हैं। शहर का ड्रेनेज सिस्टम ठीक न होने से सड़कों से पानी नहीं निकल पा रहा है। रेल आरओबी सिंधिया स्कूल की दीवार के पास सड़क पर जल भराव हो गया। इसके अलावा, छप्परवाला, नदी गेट, रॉक्सीपुल के नीचे, सिथौली स्थित रेल अंडर ब्रिज सहित कई स्थानों पर जल भराव की स्थिति बनी रही। यही स्थति शिंदे की छावनी, रॉक्सी टॉकीज, ऊंट पुल और ट्रांसपोर्ट नगर की रही। यहां सड़क पर पानी भरने से वाहन फंस गए।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
चेतकपुरी के बाद सड़क धंसने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब सिरोल रोड बारिश में धंसक गई। यहां हाल ही में सीवर लाइन डाली गई थी, लेकिन ठेकेदार ने सड़क का काम्पलेक्स नहीं कराया। इस कारण बारिश में यह रोड धंसक गई। होमगार्ड के पीछे आनंद नगर पर 15-20 मकानों के पीछे काफी जलभराव हो गया। सूचना पर निगम का अमले ने 2 पंप लगाकर पानी निकाला। यहां खेत के अंदर से जाने वाले पानी को किसान ने रोक दिया, जिस कारण जलभराव हुआ। यहां समर्थ स्कूल के पीछे तालाब जैसे हालात हो गए। ओहदपुर के पास स्थित यशोदा रेसीडेंसी के अंदर भी करीब एक फीट पानी भर गया। इससे पानी भरी सड़कों से लोगों को निकलना पड़ा। शहर के अंदर राजेश्वरी गार्डन आदित्यपुरम , सरकार गार्डन आदित्यपुरम दंडौतिया मार्केट के पास, जनकपुरी, वायु नगर, अमलतास कालोनी, समर्थ नगर, कुंज विहार, शताब्दीपुरम, पिंटो पार्क नंबर 1,2 इंडस्ट्रियल एरिया महाराजपुरा, भिंड रोड पर कवि नगर पर पानी भर गया।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!